tejas-express-will-not-be-investigated-at-andheri-station
tejas-express-will-not-be-investigated-at-andheri-station

अंधेरी स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस न रुकने की होगी छानबीन

मुंबई, 22 फरवरी (हि.स.)। अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस पहले से तय अंधेरी स्टेशन पर न रुकने की छानबीन का आदेश पश्चिम रेलवे ने दे दिया है। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता गजानन महातपुरकर के अनुसार अहमदाबाद-मुंबई एक्सप्रेस को मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर ठहराव दिए जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन रविवार को यह गाड़ी अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकी। इससे यात्रियों में खलबली मच गई और मामले की जानकारी मिलते ही इस गाड़ी को दादर स्टेशन पर आपातकालीन स्थितियों में रोका गया। इसके बाद गाड़ी में सफर कर रहे 42 यात्री दादर स्टेशन पर उतर सके थे। इस मामले की छानबीन का आदेश जारी कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in