target-to-apply-45-lakh-vaccines-daily-in-maharashtra-send-40-lakh-doses-to-central-government-shiv-sena
target-to-apply-45-lakh-vaccines-daily-in-maharashtra-send-40-lakh-doses-to-central-government-shiv-sena

महाराष्ट्र में प्रतिदिन 4.5 लाख टीके लगाने का लक्ष्य, 40 लाख डोज भेजें केन्द्र सरकार : शिव सेना

- शिवसेना के सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को दिया मांग पत्र नई दिल्ली, 08 अप्रैल(हि.स.)। महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के बीच कोरोना से बचाव के टीके को लेकर चल रहे तकरार के बीच शिवसेना के सांसद राहुल रमेश ने स्वास्थ्य मंत्री को वैक्सीन की डोज बढ़ाने की मांग की है। गुरुवार को सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में उन्होंने महाराष्ट्र को 40 लाख डोज देने की मांग की है। सांसद ने पत्र में लिखा कि राज्य में कोरोना के प्रतिदिन 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं। इसी वजह से मृत्यु दर भी अधिक होती जा रही है। इसलिए राज्य में 4.5 लाख टीके प्रतिदिन लगाने का लक्ष्य रखा गया है । राज्य में अभी 1.76 लाख डोज ही बची है जो तीन दिन में समाप्त हो जाएंगी। ऐसे में केन्द्र सरकार को तुरंत राज्य को कोरोना से बचाव के टीके की डोज भेजनी चाहिए। उन्होंने पत्र में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा में अधिक डोज देने की बात कही। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में नाकामयाब राज्य, वैक्सीन पर कर रहे हैं राजनीति - डॉ. हर्षवर्धन वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि कुछ राज्य अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए वैक्सीन की कमी का रोना रो रहे हैं। जबकि केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र और राजस्थान को सबसे ज्यादा कोरोना से बचाव के टीके भेजे हैं। दोनों ही गैर- भाजपा शासित प्रदेश हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in