तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,993 नये मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या
तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,993 नये मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या

तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,993 नये मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,993 नये मामले सामने आये, जो अब तक एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,20,716 पहुंच गई। राज्य में अब तक कुल 24,14,713 नमूनों की जांच की गई है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने कहा है कि शहर में अभी 59 निरूद्ध क्षेत्र हैं। सोमवार लगातार तीसरा दिन रहा, जब राज्य में संक्रमण के करीब सात हजारे मामले सामने आये। इससे पहले रविवार को 6,986 और शनिवार को 6,988 मामले सामने आये थे। राज्य में कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत होने के साथ इस महामारी से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़ कर 3,571 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के नये मामलों में चेन्नई और इसके आसपास के जिलों, चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर से कुल 2,422 मामले हैं, जबकि शेष मामले राज्य के अन्य जिलों से हैं। कोविड-19 से मरने वाले 77 लोगों में से 69 पहले से किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे। कुल मृतक संख्या बढ़ कर अब 3,571 हो गई, जिनमें सिर्फ चेन्नई में ही 2,032 लोगों की मौत हुई है। राज्य के कुल 2,20,716 मामलों में केवल चेन्नई से ही 95,857 मामले हैं। राज्य में अभी कुल इलाजरत मरीज 54,896 हैं। सोमवार को अस्पतालों से 5,723 लोगों को छुट्टी दिये जाने के साथ अब तक इस रोग से उबर चुके लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,62,249 हो गई। मुंबई में कोविड-19 परिदृश्य में आया सुधार बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सोमवार को बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,033 नए मरीज सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,129 हो गयी। बीएमसी बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण से 39 मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर में संक्रमण से 6,119 लोग की मौत हुई है। आज जिन 39 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई उनमें 27 अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। इससे पहले छह और 11 जुलाई को भी संक्रमण से 39 लोग के लोगों की कोविड-19 से मौत हुई थी। अच्छी खबर यह है कि मुम्बई में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 73 फीसद हो गयी जबकि नए मामलों के आने की दर घटकर 1.03 रह गयी। मामलों के दोगुने होने के समय में भी सुधार हुआ है और अब यह 68 दिन हो गयी है।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in