तमिलनाडु में कोरोना से 64 की मौत, 3680 नए मामले दर्ज
तमिलनाडु में कोरोना से 64 की मौत, 3680 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु में कोरोना से 64 की मौत, 3680 नए मामले दर्ज

चेन्नई, 10 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 64 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा आज राज्य में कोरोना के 3680 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 13261 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन बताया कि राज्य में अब तक काेरोना से मरने वालों की संख्या 1829 हो गई है। आज मृतकों मे 17 की निजी तथा 47 की सरकारी अस्पतालों में मौत हुई है। आज प्रदेश में 3680 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में इनकी संख्या बढ़कर1,30,261 हो गई है। नए 3680 मामलों में 2196 पुरुष तथा 1486 महिलाएं हैं। राज्य में अब तक 82,324 डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार तक तमिलनाडु में एक्टिव मामले 46652 थे, जो आज 46105 रह गए हैं। आज कुल 4163 लोग अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। साथ ही 37309 सैम्पल का परीक्षण किया गया है, जबकि 35921 लोगों का कोरोना परीक्षण हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in