तमिलनाडु : गुरुवार को कोरोना संक्रमित 88 लोगों की मौत
तमिलनाडु : गुरुवार को कोरोना संक्रमित 88 लोगों की मौत

तमिलनाडु : गुरुवार को कोरोना संक्रमित 88 लोगों की मौत

चेन्नई, 23 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु में कोरोना वायरस का कहर जारी है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 88 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 25 लोगों की निजी तथा 63 लोगों की सरकारी अस्पतालों में मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3232 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को राज्य भर से 6472 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 192964 हो गई है। इनमें 3232 लोगों की मौत हो चुकी है और 136793 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। बुधवार तक राज्य में 51765 एक्टिव मामले थे जो गुरुवार को 52939 हो गए। आज कुल 62112 सैम्पल लिए गए, जबकि 60375 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया है। आज 6472 कोरोना संक्रमितों में 3933 पुरुष तथा 2539 महिलाएं शामिल हैं। गुरुवार को तमिलनाडु के विभिन्न अस्पतालों से 5210 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in