तमिलनाडु : कोरोना संक्रमित 75 लोगों की मौत, 4965 नए मामले
तमिलनाडु : कोरोना संक्रमित 75 लोगों की मौत, 4965 नए मामले

तमिलनाडु : कोरोना संक्रमित 75 लोगों की मौत, 4965 नए मामले

चेन्नई, 21 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु में मंगलवार को घातक कोरोना वायरस से संक्रमित 75 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 21 मौतें चेन्नई शहर में दर्ज की गई है। इन मौतों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2626 हो गई है। इन 75 मौतों में से 27 निजी तथा 48 सरकारी अस्पतालों में हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, सोमवार तक राज्य में कुल 51348 एक्टिव मामले थे जो आज 51344 रह गए हैं। उधर मंगलवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 4965 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 180643 हो गई है। आज कुल 4894 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 126670 हो गई है। मंगलवार को कुल 51066 सैम्पल लिए गए, जबकि 50055 लोगों का परीक्षण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in