तमिलनाडु : कोरोना संक्रमण से 89 की मौत, 6926 नए मामले दर्ज
तमिलनाडु : कोरोना संक्रमण से 89 की मौत, 6926 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु : कोरोना संक्रमण से 89 की मौत, 6926 नए मामले दर्ज

चेन्नई, 25 जुलाई (हि. स.)। तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना संक्रमित 89 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3409 हो गई है। आज की 89 मौत में से 23 लोगों की निजी तथा 66 मरीजों की सरकारी अस्पतालों में मौत हुई है। उधर, चेन्नई शहर में आज कोरोना संक्रमण के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान चेन्नई में 1131 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कुल संक्रमित 6926 मामलों में 4164 पुरुष और 2824 महिलाएं हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2,06,737 हो गई है। शुक्रवार तक राज्य में 53,132 मामले सक्रिय थे, जो आज बढ़कर 52,273 हो गए हैं। आज राज्यभर में 7758 लोग अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गये। राज्य में अब तक 1,51,055 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in