tamil-nadu-government-will-pay-for-the-education-of-the-laborer39s-son
tamil-nadu-government-will-pay-for-the-education-of-the-laborer39s-son

मजदूर के बेटे की पढ़ाई का खर्च देगी तमिलनाडु सरकार

चेन्नई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को आईआईटी-हैदराबाद में प्रवेश पाने वाले एक मजदूर के बेटे पी.अरुणकुमार को आश्वासन दिया कि उनकी शिक्षा का खर्च राज्य द्वारा दी जाएगी। तमिलनाडु सरकार ने अरुणकुमार की उपलब्धि पर उनकी सराहना की। एक गरीब परिवार से आने वाले अरुणकुमार ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद में बी.टेक-केमिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया। उन्होंने तिरुचिरापल्ली के पास एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और अपने पहले एंट्रेंस एग्जाम को पास किया। सभी राजनीतिक दल मेडिकल कॉलेज प्रवेश के लिए आम प्रवेश परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। --आईएएनएस एनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in