symptoms-of-fever-in-1700-children-in-haryana-schools-70-corona-positive
symptoms-of-fever-in-1700-children-in-haryana-schools-70-corona-positive

हरियाणा के स्कूलों में 1700 बच्चों में बुखार के लक्षण, 70 कोरोना पॉजिटिव

शिक्षा विभाग ने दस दिन के लिए बच्चों को घर भेजने के दिए आदेश चंडीगढ़, 02 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा स्कूल खोले जाने के बाद विद्यार्थी कोरोना पाॅजिटिव होने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों से यहां मिली रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है। राज्य के 22 में से 20 जिलों में जहां 1700 से अधिक बच्चों में बुखार के संकेत मिले हैं, वहीं अब तक 70 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके चलते सभी विद्यार्थियों को दस दिन के लिए घर भेज दिया गया है। शिक्षा विभाग की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। अभिभावकों से संपर्क करके जांच की जा रही है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांग ली है। हरियाणा सरकार ने एक मार्च से स्कूलों में पहली व दूसरी की कक्षाएं शुरू की हैं। इससे पहले अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल लगाए जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री हो रही है। अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1700 स्कूली विद्यार्थियों के शरीर का तापमान 100 डिग्री पाया गया है। सिरसा में सबसे अधिक 153 बच्चों के शरीर का तापमान 99 से अधिक मिला है। सबसे कम 17 बच्चों के शरीर का तापमान पानीपत में 99 से अधिक पाया गया। सभी स्कूलों के मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि तापमान अधिक मिलने वाले बच्चों को स्कूलों में एंट्री न करने दी जाए। स्कूलों को बार-बार सैनेटाइज भी करवाया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों की थर्मल स्कैनिंग रिपोर्ट के लिए मोबाइल एप बनाई हुई है। इस एप पर पूरे जिले का डॉटा अपलोड होता है। इस बीच मंगलवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक अंबाला जिले में तीन स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर, कुरुक्षेत्र में कन्या गुरुकुल की आठ छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़क़ंप मचा हुआ है। छात्रों में संक्रमण के मामले आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। रविवार को 18 विद्यार्थियों के सैम्पल में से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच मंगलवार की शाम करनाल के सैनिक स्कूल कुंजपुरा में भी सोमवार को तीन बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हॉस्टल में रह रहे 390 बच्चों की जांच करवाई गई। इनमें से 54 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है। इन जिलों के बाद सरकार ने सभी जिला सिविल सर्जनों से बच्चों की कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट मांग ली है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in