surjewala39s-poem-in-response-to-pm-modi39s-poem
surjewala39s-poem-in-response-to-pm-modi39s-poem

पीएम मोदी की कविता के जवाब में सुरजेवाला का शायराना तंज

नई दिल्ली, 08 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्यसभा में कविता पाठ कर विपक्ष पर निशाना साधने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शायरी के जरिए पलटवार किया है। सुरजेवाला ने कैफ भोपाली की रचना को पढ़ते हुए किसानों पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लम्बी बैरिकेडिंग और कीलें लगाने को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि आंदोलनकारी किसानों की राह में कीलें बिछाकर मोदी जी राज्यसभा में किसानों से कह रहे हैं कि बात करिए, आंदोलन खत्म करिए। इसी दौरान सुरजेवाला ने प्रसिद्ध शायर कैफ भोपाली के शेर को ट्वीट किया, ‘ये दाढ़ियाँ, ये तिलकधारियाँ नहीं चलतीं, हमारे अहद में मक्कारियाँ नहीं चलतीं। क़बीले वालों के दिल जोड़िए मेरे सरदार, सरों को काट के सरदारियाँ नहीं चलतीं।’ उन्होंने कहा कि किसानों पर जुल्म करने से सरकार का मान नहीं बढ़ेगा। अगर सरकार को समस्या का समाधान निकालना है तो उसे किसानों से बात करनी चाहिए, उनकी सुननी चाहिए। कांग्रेस नेता नेता ने कहा कि राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में सिर्फ लफ्फाजी ही थी। जुमले और बड़ी-बड़ी बातों के अलावा प्रधानमंत्री न तो 75 दिन से आंदोलनरत किसानों के लिए कोई ठोस आश्वासन दे सके और ना ही सीमा में चीन की घुसपैठ पर एक भी शब्द बोले। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in