​​राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
​​राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

​​राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

संजय कुमार नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महेश जोशी ने याचिका दायर कर कहा है कि हाईकोर्ट का फैसला स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहा है। दरअसल राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी ने 29 जुलाई को दोबारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राजस्थान हाईकोर्ट के 24 जुलाई के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें सचिन पायलट खेमे के विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर की तरफ से की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाई गई थी। सीपी जोशी ने अर्जी में 1992 के संविधान बेंच के फैसले का हवाला देकर कहा था कि ये फैसला साफ कहता है कि स्पीकर के सामने अयोग्यता की कार्यवाही के लंबित रहने तक कोर्ट दख़ल नहीं दे सकता है लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने इस लक्ष्मण रेखा का उल्लघंन किया है। सीपी जोशी ने 27 जुलाई को राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को वापस ले ली थी। अब कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी का समर्थन किया है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in