strict-action-will-be-taken-against-the-culprits-of-the-murder-of-the-advocate-couple-home-minister
strict-action-will-be-taken-against-the-culprits-of-the-murder-of-the-advocate-couple-home-minister

अधिवक्ता दंपति की हत्या के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : गृहमंत्री

हैदराबाद, 18 फरवरी(हि.स.)। तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने राज्य के पेदापल्ली जिले में हुई अधिवक्ता दंपति की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि सरकार इस घटना को काफी गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोहम्मद अली ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच पड़ताल और आरोपितों की धरपकड़ के लिए विशेष पुलिस दस्ते का गठन किया गया है। पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के संबंध में पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी से बातचीत कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि घटना की जांच पड़ताल रामागुंडम के पुलिस आयुक्त कर रहे हैं। इस बीच हैदराबाद के सिटी सिविल कोर्ट, मेट्रोपॉलिटन कोर्ट और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता दंपति वामन राव और नागमणि की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। इसकी वजह से ज्यादातर न्यायालयों में कामकाज ठप रहा। बार एसोसिएशन की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस मामले में आरोपितों की ओर से कोई भी अधिवक्ता अदालत में पैरवी नहीं करेंगे। हिंदुस्तान समाचार /नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in