दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, शहीद दारोगा प्रशांत के परिवार को दी जायेगी नौकरी - योगी आदित्यनाथ.

strict-action-will-be-taken-against-the-culprits-job-will-be-given-to-martyr-daroga-prashant39s-family---yogi-adityanath
strict-action-will-be-taken-against-the-culprits-job-will-be-given-to-martyr-daroga-prashant39s-family---yogi-adityanath

लखनऊ, 24 मार्च (हि.स.)। ताज नगरी आगरा में बुधवार को दो भाईयों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे उपनिरीक्षक प्रशांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दारोगा की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहीद दारोगा प्रशांत यादव के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने एसएसपी आगरा को सख्त निर्देश दिए है कि शहीद दारोगा के हत्यारों को पुलिस जल्द से जल्द खोज निकाले और उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा कर कार्रवाई करें। दोषी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि, खंदौली थाना क्षेत्र स्थित गांव नेहर्रा में दो सगे भाइयों के बीच आलू खोदने को लेकर विवाद को शांत कराने पहुंचे उपनिरीक्षक प्रशांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से हत्यारोपित फरार है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in