state-government-should-issue-a-white-paper-for-maratha-reservation-by-convening-a-special-session-udayan-raje-bhosale
state-government-should-issue-a-white-paper-for-maratha-reservation-by-convening-a-special-session-udayan-raje-bhosale

मराठा आरक्षण के लिए विशेष अधिवेशन बुलाकर श्वेतपत्र जारी करे राज्य सरकार: उदयन राजे भोसले

मुंबई, 14 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता व राज्यसभा सदस्य छत्रपति उदयन राजे भोसले ने कहा कि राज्य सरकार को मराठा आरक्षण के लिए विशेष अधिवेशन बुलाना चाहिए। इस अधिवेशन में आरक्षण के संबंध में श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। छत्रपति उदयन राजे भोसले पुणे में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उदयन राजे ने बताया कि मराठा आरक्षण को लेकर जस्टिस भोसले ने राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश कर दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार को तत्काल पिछड़ा वर्ग आयोग गठित करना चाहिए था लेकिन सरकार इस आयोग को गठित करने में देरी कर रही है। उदयन राजे भोसले ने कहा कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया पर उन्हें विश्वास नहीं है। जिस तरह सभी अन्य जातियों को आरक्षण दिया गया है, उसी तरह मराठा समाज को भी आरक्षण मिलना चाहिए। इसके लिए मराठा समाज सभी दलों के जनप्रतिनिधियों से सवाल करें, भले ही शुरुआत हमसे करें। इस मौके पर मौजूद छत्रपति संभाजी राजे भोसले ने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए उन्होंने सभी दलों के नेताओं से चर्चा की थी। आज उन्होंने पुणे में छत्रपति उदयन राजे भोसले से मुलाकात की और 25 मिनट तक चर्चा की। मराठा समाज को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर सातारा का छत्रपति उदयन राजे भोसले राजघराना व कोल्हापुर का संभाजी राजे भोसले राजघराना एक साथ है। संभाजी राजे भोसले ने कहा कि शिवाजी महाराज के हम दोनों वंशज हैं, समाज को संभ्रमित करना हमारे खून में नहीं है। मराठा समाज को आरक्षण दिलाने के लिए वह प्रयासरत हैं, समाज को भी इस बारे में सभी जनप्रतिनिधियों से बात करनी चाहिए। संभाजी राजे ने दोहराया कि राज्य सरकार को मराठा आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में में रिव्यू पिटिशन दाखिल करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in