stalin-pays-tribute-to-annadurai-on-his-birth-anniversary
stalin-pays-tribute-to-annadurai-on-his-birth-anniversary

स्टालिन ने अन्नादुरई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

चेन्नई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सहित उनके मंत्रिमंडल के साथ-साथ द्रमुक विधायकों ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई की 112वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। स्टालिन ने चेपॉक वालजाह रोड से मरीना बीच पर अन्ना स्क्वायर तक एक मौन मार्च का नेतृत्व किया। द्रमुक के वरिष्ठ नेता और मंत्री, एस. दुरईमुरुगन, पी.के. शेखर बाबू, पूर्व केंद्रीय मंत्री टी.आर. बालू, ए. राजा सहित अन्य लोग मुख्यमंत्री स्टालिन के साथ उपस्थित थे। स्टालिन के नेतृत्व में अन्ना स्क्वायर तक मौन मार्च के दौरान द्रमुक विधायक, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। सी.एन. द्रमुक के संस्थापक नेता अन्नादुरई पहले मुख्यमंत्री थे, जिनका नाम बदलकर तत्कालीन मद्रास से तमिलनाडु कर दिया गया था। वह पेरियार रामासामी के करीबी सहयोगी थे और तमिल भाषा के एक उत्कृष्ट वक्ता थे। उन्होंने कई नाटकों और फिल्मों की पटकथा लिखी और तमिल फिल्मों को लोगों के प्रति राजनीतिक संदेश देने का एक लोकप्रिय माध्यम बनाया और ऐसा करने में वे बेहद सफल रहे। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in