srinagar-panic-due-to-sighting-of-leopard-in-densely-populated-area
srinagar-panic-due-to-sighting-of-leopard-in-densely-populated-area

श्रीनगर : घनी आबादी वाले इलाके में तेंदुए के दिखने से दहशत

श्रीनगर, 13 जून (आईएएनएस)। श्रीनगर के घनी आबादी वाले नाटीपोरा इलाके में रविवार को तेंदुए के देखे जाने से दहशत का माहौल है। दो हफ्ते पहले हम्हमा इलाके में एक नाबालिग लड़की को तेंदुए ने मार डाला था, जिसके बाद जानवर को आदमखोर घोषित कर दिया गया और इसे खत्म करने के लिए पेशेवर शिकारियों की तैनाती की गई है। वन्यजीव विभाग की एक टीम को दिन में पहले नाटीपोरा इलाके में तैनात किया गया था ताकि जानवर का पता लगाया जा सके और किसी के हताहत होने से पहले ही उसे पकड़ लिया जा सके। इलाके के एक निवासी ने कहा, कल रात करीब 10 बजे तेंदुए को देखा गया था, जिसके बाद हमने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी। लोगों को सलाह दी गई है कि वे तब तक बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें, जब तक कि जानवर को पकड़कर उसके प्राकृतिक आवास में भेज नहीं दिया जाता। स्थानीय लोग मस्जिद के लाउडस्पीकर के जरिए तेंदुए की मौजूदगी की घोषणा कर रहे हैं। कश्मीर वन्यजीव के वार्डन राशिद नकाश ने आईएएनएस को बताया, हमारी टीम इलाके में तैनात है। हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष साक्ष्य के माध्यम से इलाके में जानवर की मौजूदगी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक हमें इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि चूंकि नाटीपोरा, हम्हमा, चनापोरा, संत नगर जैसे इलाके श्रीनगर अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 किमी की कम दूरी पर स्थित हैं। ऐसे इन क्षेत्रों में तेंदुओं के भटकने की हमेशा संभावना बनी रहती है क्योंकि करेवा में स्थित हवाई अड्डे और इन जगहों के बीच में कई सारे वनस्पति बेल्ट हैं। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in