srinagar-jammu-are-facing-the-heat-of-summer
srinagar-jammu-are-facing-the-heat-of-summer

गर्मी की तपिश झेल रहे हैं श्रीनगर, जम्मू

श्रीनगर, 8 जून (आईएएनएस)। श्रीनगर और जम्मू के लोग इन दिनों गर्मी की तपिश से परेशान हैं। स्रीनगर में जहां इस सीजन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है वहीं जम्मू में यह 33.8 डिग्री है। मौसम विभाग (एमईटी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, श्रीनगर और जम्मू दोनों शहरों में इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान सोमवार को दर्ज किया गया जो क्रमश: 32.4 और 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में अधिकतम तापमान और बढ़ने की संभावना है क्योंकि इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा। श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18.6, पहलगाम में 9.4 और गुलमर्ग में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह कस्बे में दिन का न्यूनतम तापमान 7.5, कारगिल में 10.2 और द्रास सेक्टर में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह, जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 29.2, कटरा में 26.2, बटोटे में 19.2, बनिहाल में 17.8 और भद्रवाह में 18.2 रहा। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in