sputnik-vaccines-to-be-available-in-indian-markets-from-next-week---health-ministry
sputnik-vaccines-to-be-available-in-indian-markets-from-next-week---health-ministry

अगले हफ्ते से भारतीय बाजारों में मिलने लगेगी स्पूतनिक वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्रालय

-जुलाई तक 15.6 करोड़ डोज का उत्पादन हो सकेगा नई दिल्ली, 13 मई(हि.स.)। रुसी वैक्सीन स्पूतनिक अगले सप्ताह से देश के बाजारों में मिलने लगेगी। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्पूतनिक की पहली खेप देश में पहुंच चुकी है और दूसरी खेप भी पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने ट्रायल पूरा कर लिया है, अगले हफ्ते तक भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी। स्पूतनिक का उत्पादन तेजी से बढ़ाई जा रही है। जुलाई के अंत 15.6 करोड़ शीशी का उत्पाद हो सकेगा। इसके साथ देश में कई और वैक्सीन को अनुमति दी जा सकती है, ताकि टीकाकरण कार्यक्रम को गति दी जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in