speculations-for-entry-of-two-more-bureaucrats-in-bengal-intensify
speculations-for-entry-of-two-more-bureaucrats-in-bengal-intensify

बंगाल में दो और नौकरशाहों की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज

कोलकाता, 03 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के दौरान खेल, साहित्य, अभिनय जगत की दिग्गज हस्तियों के राजनीतिक दलों में शामिल होने का सिलसिला लगातार चल रहा है। अब दो और नौकरशाहों की राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें तेज हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। उनके साथ हाउसिंग एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (हिडको) के चेयरमैन देवाशीष सेन भी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। सरकारी पदों पर रहने के दौरान इन दोनों अधिकारियों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को लाभ पहुंचाने के आरोप लगते रहे थे। अब इनके तृणमूल में शामिल हो जाने के बाद उन आरोपों को एकबार फिर बल मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे अधिकारियों के तृणमूल में शामिल होने से विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी। देवाशीष सेन राज्य के पूर्व चुनाव अधिकारी भी रह चुके हैं। भले ही सत्तारूढ़ पार्टी को लाभ पहुंचाने के आरोप उन पर लगे हों लेकिन वे साफ-सुथरी छवि के तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप कभी नहीं लगे। तृणमूल सूत्रों ने बताया कि पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी और राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्शी की उपस्थिति में ये दोनों अधिकारी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। कार्यक्रम में मंत्री सुब्रत मुखर्जी और ब्रात्य बसु के भी उपस्थित रहने की संभावना है। इस बारे में बसु से जब पूछा गया तो उन्होंने इशारे-इशारे में बताया कि आज बहुचर्चित चेहरे तृणमूल में शामिल होने वाले हैं। हालांकि जब दोनों अधिकारियों का नाम लिया गया तो वे केवल मुस्कुरा कर रह गए। इससे पहले चंदननगर के पूर्व पुलिस कमिश्नर हुमायूं कबीर भी तृणमूल का दामन थाम चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in