दिल्ली से बीकानेर और मुंबई से प्रतापगढ़ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

special-trains-will-run-from-delhi-to-bikaner-and-mumbai-to-pratapgarh
special-trains-will-run-from-delhi-to-bikaner-and-mumbai-to-pratapgarh

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। रेलवे ने दिल्ली से बीकानेर और मुंबई से प्रतापगढ़ के लिए 27 जनवरी से अगली सूचना तक दो जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने गुरुवार को बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। यह दोनों रेलगाड़ियां पूरी तरह आरक्षित होंगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी रेलगाड़ी संख्या 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल 27 जनवरी से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे बीकानरे पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02456 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस स्पेशल 28 जनवरी से अग्रिम सूचना तक बीकानेर से सांय 04.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी रोहतक, जींद, जाखल, संगरूर, धूरी, बरनाला, रामपुरा फूल, बठिंडा, गीद्दडबहा, मलौट, अबोहर, श्रीगंगानगर, केसरी सिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिहंपुर, रायसिंह नगर, जैतसर, सहादाई बुजुर्ग, लुकरणसर तथा लालगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। प्रतापगढ़- लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी रेलगाड़ी संख्या 01073 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 31 जनवरी से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सांय 04.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.35 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01074 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 2 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को प्रतापगढ़ से मध्यरात्रि 01.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, भोपाल, झाँसी, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, रायबरेली तथा अमेठी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in