special-focus-on-health-agriculture-and-infrastructure-development-in-the-budget-dr-jitendra-singh
special-focus-on-health-agriculture-and-infrastructure-development-in-the-budget-dr-jitendra-singh

बजट में स्वास्थ्य, कृषि व ढांचागत विकास पर खास फोकसः डॉ जितेंद्र सिंह

जम्मू, 06 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 का बजट देश के आम लोगों के लिए हितकारी है। उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य, कृषि व ढांचागत विकास पर मुख्य रूप ध्यान केंद्रित किया गया है। जम्मू शहर के त्रिकुटा नगर में स्थित भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार देश के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में बजट में सरकार ने 137 फीसद की वृद्धि करते हुए दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की तरक्की के लिए सड़क संपर्क की अहम भूमिका रहती है और इसलिए सरकार ने हाइवे विकसित करने के लिए बजट में विशेष प्रावधान रखा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर का कटड़ा-दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे भी शामिल है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और एक सकारात्मक सोच के साथ बजट तैयार किया गया है, ताकि आने वाले सालों में भारत विश्व मूर्ति बनकर उभरे। इस अवसर पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना व मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी की मौजूद रहे। इससे पहले डॉ. जितेंद्र सिंह ने बजट पर जम्मू शहर के व्यापारियों से बैठक की और उन्हें बजट के मुख्य बिंदुओं से अवगत करवाया। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in