उत्तराखंडः करगिल शहीदों की याद में विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधरोपण
उत्तराखंडः करगिल शहीदों की याद में विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधरोपण

उत्तराखंडः करगिल शहीदों की याद में विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधरोपण

दधिबल यादव देहरादून, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को कारगिल विजय दिवस पर पौधरोपण कर कारगिल शहीदों को याद किया। इस दौरान अग्रवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमें जवानों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए और देश की एकता, अखंडता व शांति कायम रखने में अपना योगदान देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि हमारे वीर सपूतों की शहादत चिर स्थायी बने रहे, इसके लिए शहीदों की स्मृति में कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करें। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में वीरता व बलिदान की लंबी परंपरा रही है। करगिल युद्ध में उत्तराखंड के सर्वाधिक 75 रणबांकुरों ने दुश्मन को देश की सरहद से बाहर खदेड़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर किया था। राज्य के 30 सैनिकों को उनके अदम्य साहस के लिए वीरता पदकों से अलंकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में जहां एक ओर हजारों आखें नम होती हैं, वहीं राज्यवासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो जाता है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन विजय के दौरान अटल जी के उत्कृष्ट नेतृत्व को भारत हमेशा गर्व से याद करेगा। उन्होंने सामने से नेतृत्व किया, हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन किया और विश्व स्तर पर भारत के रुख को स्पष्ट रूप से रखा। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in