राहत की खबर : सौरव गांगुली की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
राहत की खबर : सौरव गांगुली की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

राहत की खबर : सौरव गांगुली की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

कोलकाता, 25 जुलाई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की कोरोन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे उनके परिवार वालों और प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है। भाई स्नेहाशीष गांगुली और भाभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांगुली ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। उनके शरीर में कोरोना संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं था फिर भी सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपनी जांच कराई थी। सौरव गांगुली कोलकाता स्थित अपने घर से ही बीसीसीआई के काम निपटा रहे हैं। बीसीसीआई अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सौरव गांगुली संवाद भी कर रहे हैं। आईपीएल और भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग सहित कई बड़े काम इस समय सौरव गांगुली को देखने हैं। अब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे अपना काम सुचारू रूप से कर पाएंगे और परिवार के अलावा फैन्स के लिए भी यह राहत की खबर है। भारतीय टीम के खिलाड़ी अभी तक अपनी ट्रेनिंग शुरू नहीं कर पाए हैं। वे अपने घरों में ही हल्की कसरत से फिटनेस मेंटेन रखने का प्रयास कर रहे हैं। बीसीसीआई को भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और अभ्यास के लिए योजना तैयार करनी है। इसके अलावा सितम्बर में आईपीएल भी शुरू होगा, ऐसे में टूर्नामेंट का कार्यक्रम और अन्य कई चीजें भी बीसीसीआई को देखनी है। भारत में बढ़ते हुए कोरोना केसों को देखते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग यूएई में आयोजित की जा सकती है। बंगाल क्रिकेट संघ में संयुक्त सचिव सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in