sonpur-mandal-is-playing-a-special-role-in-getting-fair-price-for-the-produce-of-the-farmers
sonpur-mandal-is-playing-a-special-role-in-getting-fair-price-for-the-produce-of-the-farmers

किसानों के उपज को उचित मूल्य दिलाने में खास भूमिका निभा रहा सोनपुर मंडल

-तीन साल में पहली बार मुजफ्फरपुर जंक्शन से लीची की रिकॉर्ड लोडिंग -लीची लोडिंग से अब तक 30 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त पटना/सोनपुर, 11 जून (हि.स.)। पूर्व मध्य रेल (पूमरे) का सोनपुर मंडल कृषि उपज व्यवसाय में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है। सोनपुर मंडल क्षेत्र के किसानों के कृषि उपज को देश के नये बाजारों तक पहुंचा कर उनके उपज का उचित मूल्य दिला रहा है। इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 चुनौतियों के बावजूद मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के निरंतर प्रयास से यह सफलता अर्जित हुई। इससे लीची लदान से अब तक 30 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मंडल का यह प्रयास रहा है कि सामानों की ढुलाई में किसानों, बड़े व्यापारियों के साथ छोटे व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखा जा रहा है, जिससे किसी तरह की कोई भी परेशानी न हो । इसके लिए मंडल के अधिकारी क्षेत्राधिकार के व्यापारियों के साथ समय-समय पर बैठकें आयोजित करके समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हैं। साथ ही कोई समस्या है तो उसका त्वरित समाधान करते हैं। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से तीन साल में पहली बार रिकॉर्ड लीची की लोडिंग की गई । नौ मई से अब तक लूज पार्सल वैन द्वारा कुल 39,910 पैकेट (1297 क्विंटल) लीची लोकमान्य तिलक , वडोदरा, अमृतसर, दिल्ली, हावड़ा एवं कोलकाता समेत कई स्टेशनों को भेजा गया, जिससे रेलवे को 6,25,928 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। 22 मई से अब तक डिमांड पार्सल वैन द्वारा लोकमान्य तिलक स्टेशन के लिए 29950 पैकेट (4320 क्विंटल) लीची की लोडिंग की गई, जिससे रेलवे को 23,74,078 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in