कोरोना संकट और राजनीतिक हालात को लेकर सोनिया ने राज्यसभा सांसदों के साथ की चर्चा
कोरोना संकट और राजनीतिक हालात को लेकर सोनिया ने राज्यसभा सांसदों के साथ की चर्चा

कोरोना संकट और राजनीतिक हालात को लेकर सोनिया ने राज्यसभा सांसदों के साथ की चर्चा

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये बैठक की। इसमें वर्तमान राजनीतिक हालात, कोरोना महामारी और चीन से विवाद के मुद्दों पर चर्चा हुई। सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश और कई अन्य राज्यसभा सदस्य मौजूद रहे। बैठक में राजस्थान के राजनीतिक संकट की पृष्ठभूमि में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति को सुधारने को लेकर मजबूत कदम उठाए जाने पर भी विचार किया गया। यहां पिछले एक महीने से कांग्रेस सरकार पर संकट का बादल मंडरा रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव समाप्त होने के बाद नए सांसदों ने शपथ ली है, जिनमें कांग्रेस पार्टी के भी नेता हैं। ऐसे में भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने नए राज्यसभा सांसदों के साथ चर्चा की। वर्तमान में राज्यसभा में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 40 है। पार्टी के स्थायी अध्यक्ष का चयन होने को लेकर भी चर्चा हुई। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता रह-रहकर राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की मांग कर रहे हैं। वैसे भी आगामी 10 अगस्त को अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में उससे पहले कांग्रेस को चुनाव आयोग में अपने नए अध्यक्ष का नाम बताना होगा। इसीलिए बैठक में यह मुद्दा चर्चा का मुख्य विषय रहा। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in