sonia-gandhi-wrote-a-letter-to-the-prime-minister-demanding-to-provide-the-vaccine
sonia-gandhi-wrote-a-letter-to-the-prime-minister-demanding-to-provide-the-vaccine

सोनिया गांधी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, की वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। सोमवार को लिखे अपने पत्र में सोनिया ने प्रधानमंत्री से राज्यों को टीके का स्टॉक मुहैया कराने, संबंधी जरूरी सामानों को जीएसटी के दायरे से बाहर करने और आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को नगद राशि दिए जाने की मांग की है। दरअसल, सोनिया गांधी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की थी और वहां के हालात को जाना था। इसके बाद सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन मांगों को उनके समक्ष रखा है। पहली मांग के तहत कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से जरूरी मंजूरी प्राप्त कर चुके कोविड-19 टीकों को आपात इस्तेमाल की अनुमति देने आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्यों के पास तीन से पांच दिन का ही वैक्सीन स्टॉक है। ऐसे में इन टीकों को तत्काल भेजने की जरूरत है। वहीं, दूसरी मांग है कि कोविड से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को जीएसटी मुक्त किया जाए। जबकि तीसरी और आखिरी मांग के मुताबिक कोरोना की वजह से वर्तमान स्थिति में भी लॉकडाउन के हालत हैं, जिससे लोगों की आजीविका प्रभावित होगी। इसलिए आवश्यक है की कठिन वक्त से पहले ही जरूरतमंद लोगों को 6,000 रुपये की राशि दी जाए। साथ ही जो लोग अपने शहरों को लौटना चाह रहे हैं, उनके लिए पर्याप्त परिवहन की व्यवस्था की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in