smriti-irani-lead-1-reached-the-hospital-to-meet-kalyan-singh
smriti-irani-lead-1-reached-the-hospital-to-meet-kalyan-singh

कल्याण सिंह से मिलने अस्पताल पहुंची स्मृति ईरानी (लीड-1)

लखनऊ, 12 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में बीमार पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलने पहुंचीं। मंत्री ने दिग्गज नेता से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सूत्रों ने बताया कि कल्याण सिंह इस दौरान भावुक हो गए थे। उन्होंने स्मृति को आशीर्वाद दिया। इस बीच कल्याण सिंह की हालत में सुधार होने की सूचना मिली है। उन्होंने अपने इलाज में लगे मेडिकल स्टाफ से बातचीत करनी शुरू कर दी है। एसजीपीजीआईएमएस द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अनुभवी भाजपा राजनेता की सेहत में अच्छी-खासी सुधार देखने को मिल रही है। बुलेटिन में आगे कहा गया, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के वरिष्ठ फैकल्टी कई बार राउंड पर आ रहे हैं और उनकी सेहत पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान भी उनके इलाज की रोजाना निगरानी कर रहे हैं। एक रात पहले मामूली दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहोश हो जाने पर सिंह को 4 जुलाई डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस) से एसजीपीजीआई में शिफ्ट कर दिया गया था। इस बीच, स्मृति ईरानी ने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लोक भवन कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के विकास पर चर्चा की। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in