six-bed-burn-ward-to-be-built-in-begusarai-with-the-help-of-indian-oil-mangal-pandey
six-bed-burn-ward-to-be-built-in-begusarai-with-the-help-of-indian-oil-mangal-pandey

इंडियन ऑयल के सहयोग से बेगूसराय में बनेगा छह बेड का बर्न वार्ड: मंगल पाण्डेय

गोविन्द चौधरी -एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर, 3.87 करोड़ की आएगी लागत पटना, 19 मार्च (हि.स.)। बिहार में बरौनी स्थित इंडियन ऑयल की रिफाइनरी अपने कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत सदर अस्पताल, बेगूसराय में सभी उपकरणों से लैस छह बेड के बर्न वार्ड का निर्माण करेगी। इसको लेकर शुक्रवार को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मंत्री मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मंत्री मंगल पाण्डेय ने बरौनी रिफाइनरी की इस पहल की प्रशंसा की और इंडियन ऑयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बर्न वार्ड बेगूसराय ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिले के निवासियों के लिए एक बेहतरीन सौगात होगी। इससे बेगूसराय में स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम मिलेगा। इस बर्न यूनिट के स्थापित हो जाने से लोगों को बर्निंग मामले में इलाज के लिए शहर से बाहर नहीं जाना होगा। उन्होंने इसके लिए कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री के सहयोग के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार का आभार प्रकट किया तथा बर्न वार्ड के समय से निर्माण का आश्वासन दिया। मंत्री पाण्डेय ने कहा कि इस बर्न वार्ड की स्थापना सदर अस्पताल बेगूसराय में की जाएगी, जिस पर बरौनी रिफाइनरी द्वारा 3.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस बर्न वार्ड की निर्माण में कुल 18 महीने का समय लगेगा जिसके उपरांत इसे बिहार सरकार को सौंप दिया जाएगा। बेगूसराय का यह पहला बर्न वार्ड होगा जिससे यहां के निवासियों को आकस्मिक सेवाओं के लिए जिले के बाहर नहीं जाना होगा। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in