sit-to-investigate-mp-mohan-delkar-suicide-case-anil-deshmukh
sit-to-investigate-mp-mohan-delkar-suicide-case-anil-deshmukh

सांसद मोहन डेलकर आत्महत्या मामले की जांच एसआईटी करेगी: अनिल देशमुख

मुंबई, 09 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर आत्महत्या मामले की गहन छानबीन विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पाटोले ने मोहन डेलकर आत्महत्या मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की थी। अनिल देशमुख ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि मोहन डेलकर आदिवासी समाज से थे और वे दादरा नगर हवेली संसदीय क्षेत्र से लगातार 7 बार चुने गए थे। मोहन डेलकर ने अपने 15 पेज के सुसाइड नोट में लिखा था कि दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल खेड़ा पटेल उन्हें तरह- तरह से परेशान कर रहे थे। अनिल देशमुख ने कहा कि प्रफुल्ल खेड़ा पटेल भाजपा के नजदीकी हैं। मोहन डेलकर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्हें दादरा नगर हवेली में आत्महत्या करने पर न्याय नहीं मिलने वाला है। मोहन डेलकर ने सुसाइड नोट में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व महाराष्ट्र सरकार में विश्वास व्यक्त किया है। इसी प्रकार मोहन डेलकर की पत्नी व बेटे ने भी इस मामले की गहन जांच करने की मांग राज्य सरकार से की है। इसी वजह से इस मामले की जांच एसआईटी के मार्फत की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in