sikkim-registration-starts-but-vaccination-starts-from-may-1
sikkim-registration-starts-but-vaccination-starts-from-may-1

सिक्किमः पंजीकरण शुरू लेकिन एक मई से टीकाकरण शुरू होना मुश्किल

गंगटोक, 29 अप्रैल (हि.स.)। आगामी एक मई से देशव्यापी स्तर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसके लिए कल 28 मई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन सिक्किम के 18 से 44 वर्ष आयु वाले लोगों को टीकाकरण के लिए कुछ समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसका कारण वैक्सीन की अनुपलब्धता है। सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्पा टी. भूटिया ने बताया है कि एक मई से शुरू होने वाली टीकाकरण की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, एक मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण संभव नहीं होगा। क्योंकि, वैक्सीन की खरीद प्रक्रिया अभी भी जारी है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने कोविशिल्ड की 6 लाख 60 हजार खुराक खरीदने का प्रस्ताव किया है और सीरम इंस्टीट्यूट, पुणे को ऑर्डर भी दे दिया है। जिनमें से 1 लाख 50 हजार खुराक मई में प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। सचिव भूटिया ने कहा है कि इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान केवल तभी शुरू होगा जब यह खेप प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लिए ऑनसाइट पंजीकरण की भी सुविधा नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in