sikkim-polling-in-four-districts-concluded-peacefully-counting-of-votes-on-april-3
sikkim-polling-in-four-districts-concluded-peacefully-counting-of-votes-on-april-3

सिक्किम: चारों जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न, 3 अप्रैल को मतगणना

गंगटोक, 31 मार्च (हि.स.)। सिक्किम के चारों जिले के सभी स्थानीय नगर निकायों में बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। राज्य के कुल सात स्थानीय नगर निकायों के लिए 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। इनमें 10 वार्डों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। आज बाकी 152 उम्मीदवारों का भाग्य मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया। मतगणना तीन अप्रैल को होगी। पूर्वी जिले के गंगटोक नगर निगम (जीएमसी) में शाम पांच बजे तक 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह सिंगताम नगर पंचायत (एसएनपी) में 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि रंगपो नगर पंचायत (आरएनपी) में 77.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। जीएमसी के चार वार्ड और आरएनपी के एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इन तीन नगर निकायों के लिए 102 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। पश्चिम जिले के गेजिंग नगर पंचायत में बुधवार लगभग 72 प्रतिशत मतदान हुआ। गेजिंग नगर पंचायत के पांच में से बुधवार को चार वार्डों में मतदान हुआ। एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। यहां 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। उत्तर जिले के मंगन नगर पंचायत में आज लगभग 79.14 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगन नगर पंचायत के एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। आज बाकी चार वार्डों के लिए मतदान हुआ। इन चार वार्डों के लिए 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। दक्षिण जिले के नामची नगर परिषद में बुधवार को 70.87 और नया बाजार जोरथांग नगर पंचायत में 75.58 प्रतिशत मतदान हुआ। नामची नगर परिषद के सात में से तीन वार्डों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बुधवार चार वार्डों के लिए मतदान हुआ। यहां 16 उम्मीदवार हैं। नया बाजार जोरथांग नगर पंचायत के एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। यहां आज बाकी चार वार्डों के लिए मतदान हुआ। इन चार वार्डों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में उतरें हैं। मतदान के बाद सभी ईवीएम संबंधित जिले के चुनाव अधिकारियों, चुनाव पर्यवेक्षकों, उम्मीदवारों और चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में रखी गई। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त 24/7 सीसीटीवी कैमेरा की निगरानी भी सुनिश्चित की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in