सिक्किम में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप

sikkim-earthquake-of-54-magnitude
sikkim-earthquake-of-54-magnitude

गंगटोक, 05 अप्रैल (हि.स.)। सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में सोमवार रात करीब 8:49 बजे भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। लगभग 15 से 20 सेकंड के भूकंप के झटकों ने लोगों को 18 सितंबर, 2011 की याद दिला दी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र गंगटोक है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सभी को अपने घरों से सुरक्षित स्थानों पर भागते देखा गया। भूकंप के कारण किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। सिक्किम सहित पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल अंतर्गत उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर, 2011 को उत्तरी सिक्किम में आई भूकंप के तीव्र झटके ने पचास से अधिक लोगों की जान ली थी। वहीं, कई इमारतों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in