shubhendu-asks-election-commission-to-cancel-mamata39s-nomination-accuses-of-hiding-information-in-nomination
shubhendu-asks-election-commission-to-cancel-mamata39s-nomination-accuses-of-hiding-information-in-nomination

शुभेंदु ने चुनाव आयोग से की ममता का नामांकन रद्द करने की मांग, नामांकन में जानकारियां छुपाने का लगाया आरोप

कोलकाता, 15 मार्च (हि. स.)। नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी ने यहां से तृणमूल उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन में चुनाव आयोग से जानकारियां छिपाने का आरोप लगाया है। शुभेन्दु ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत कर उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपने नामांकन में कई जानकारी नहीं दी हैं। अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के दौरान छह आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी है। शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ममता बनर्जी पर आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ पांच असम में और एक सीबीआई का एक मामला विचाराधीन है, लेकिन उन्होंने अपने हलफनामे में इसकी जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश में कहा गया है कि यदि हलफनामे में कोई उम्मीदवार आपराधिक मामले को छिपाता है तो उसका नामांकन रद्द किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस आधार पर ममता बनर्जी का नामांकन रद्द किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in