श्री राम मंदिर के आधारशिला रखने के कार्यक्रम में मंडरा रहा आतंकी खतरा
श्री राम मंदिर के आधारशिला रखने के कार्यक्रम में मंडरा रहा आतंकी खतरा

श्री राम मंदिर के आधारशिला रखने के कार्यक्रम में मंडरा रहा आतंकी खतरा

अश्वनी शर्मा नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। अयोध्या में राम मंदिर की पांच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आधारशिला रखेंगे। खुफिया एजेंसियों ने इस कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में आतंकी हमले होने का अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पांच अगस्त को जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के दौरान हमला कर सकते हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई राम जन्मभूमि स्थल या उसके आसपास बड़े हमले की योजना बना रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को अफगानिस्तान में विशेष प्रशिक्षण दिया है। एजेंसी के अनुसार, आईएसआई ने तीन से चार आतंकियों को भारत भेजा है और वे अलग-अलग समूहों में आयोध्या में और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि कई वीवीआई भी इन आतंकियों के निशाने पर हैं। सूत्रों की माने तो सुरक्षा बलों को मुख्य रूप से अयोध्या, दिल्ली और कश्मीर में चेकिंग करने और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा गया है। ज्ञात हो कि गत 26 जुलाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था, जहां से भारी मात्रा में लश्कर-ए-तैयबा के हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे, यहां वह भूमि पूजन के बाद राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। वहीं पांच अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक साल पूरा हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in