श्रीराम जन्मभूमि के आन्दोलन में स्कूल के प्रधानाचार्य ने एसपी से खाया था थप्पड़
श्रीराम जन्मभूमि के आन्दोलन में स्कूल के प्रधानाचार्य ने एसपी से खाया था थप्पड़

श्रीराम जन्मभूमि के आन्दोलन में स्कूल के प्रधानाचार्य ने एसपी से खाया था थप्पड़

- मुलायम की सरकार में कारसेवकों की अस्थि कलश यात्रा निकालने में रामभक्तों से भरी थी जेल - श्रीराम मंदिर के निर्माण की नींव रखने की तैयारियां शुरू होने से कारसेवकों में आई मुस्कान पंकज मिश्रा हमीरपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि को लेकर तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार के खिलाफ हुये चलाये गये आन्दोलन में यहां हमीरपुर में कारसेवकों ने सड़क से लेकर जेल तक विरोध प्रदर्शन किया था। इससे नाराज होकर पुलिस अधीक्षक ने सरस्वती विद्यामंदिर इण्टरकालेज के प्रधानाचार्य को एक थप्पड़ मारा था। थप्पड़ की गूंज आज भी प्रधानाचार्य और उनके समर्थक महसूस कर रहे है। लेकिन अब जब पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की नींव रखने की तैयारियां अंतिम चरण में है तो रामजन्म भूमि के आन्दोलन से जुड़े आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के चेहरे में खुशी के भाव देखे जा रहे है। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन से जुड़े आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह एवं जिला सम्पर्क प्रमुख अमर सिंह पिछले पांच साल पहले सेवा से रिटायर्ड हो गये है। वयोवृद्ध अमर सिंह ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की नींव रखने की शुरू हुयी तैयारियों को लेकर खुशी जतायी है। उन्होंने बताया कि चालीस सालों तक श्रीराम जन्मभूमि के लिये जो पसीना बहाया और पुलिस का अत्याचार झेला उसका फल अब श्रीराम मंदिर बनने का सपना साकार होते ही मिल गया है। उन्होंने गुरुवार को बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है और इसके लिये यहां आन्दोलन चल रहा था। इस आन्दोलन को धार देने के लिये अयोध्या के रामचन्द्र दास 4 मार्च 1972 को हमीरपुर स्थित सुभाष बाजार आये थे। उनकी यहां एक सभा हुयी थी जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्तों ने हिस्सा लिया था। रामचन्द्र दास ने हिन्दु संगठनों से जुड़े लोगों में जोश भरा था। भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सरस्वती शरण, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूराम प्रकाश त्रिपाठी व नगर अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मीरतन साहू के अलावा आशुतोष शुक्ला ने बताया कि श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिये कई दशक पहले जो सपना देखा गया था वह अब पांच अगस्त को साकार होने जा रहा है। मंदिर के निर्माण की नींव रखने की तैयारियों को लेकर यहां रामभक्तों में गजब का उत्साह है। उस शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार है। जैसे ही मोदी जी अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की ईट रखेंगे तो हर जगह दीपावली जैसा उत्सव दिखायी देगा। बच्चों के प्रदर्शन करने पर एसपी ने प्रधानाचार्य को जड़ा था थप्पड़ श्रीराम जन्मभूमि से जुड़े अमर सिंह, सरस्वती शरण द्विवेदी तथा आर्य समाज के प्रधान रामबिहारी शुक्ला ने बताया कि कारसेवा करने के लिये रामभक्त बड़ी संख्या में सड़क पर आ गये थे। विरोध प्रदर्शन में सरस्वती विद्यामंदिर के तमाम बच्चों को देख तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतीश चन्द्र यादव गुस्से से भड़क गये और उन्होंने आन्दोलन से जुड़े सभी नेताओं को जेल भिजवाया था। एसपी ने सरस्वती विद्यामंदिर पहुंचकर प्रधानाचार्य रामसनेही को थप्पड़ मारा था। थप्पड़ की गूंज सरस्वती विद्यामंदिर इण्टर कालेज तक भी पहुंची थी जिससे एसपी के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया था। आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह समेत कई नेता गये थे जेल भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सरस्वती शरण द्विवेदी ने बताया कि सरस्वती विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य के साथ एसपी ने बुरा बर्ताव करते हुये थप्पड़ मारा था तब विरोध करने पर उन्हें तमाम रामभक्तों के साथ हमीरपुर की जेल में निरुद्ध कर दिया गया था। गिरफ्तारी के विरोध में वंशीधर सेंगर व अमर सिंह सहित पचास से अधिक लोगों को सड़क पर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया था। मुलायम सिंह यादव की सरकार में यहां का एसपी सतीश चन्द्र यादव थे। सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी हुयी थी। आन्दोलन को कुचलने के लिये बांदा और महोबा की जेलों में आन्दोलनकारियों को भेजा गया था। साध्वीं ऋतंभरा मुलायम सिंह यादव पर किया था तंज रामभक्त अमर सिंह ने बताया कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिरने के बाद वर्ष 1994 में श्रीराम रथ यात्रा का आगाज किया गया था। इस यात्रा का जनपद के तेरह स्थानों पर जोरदारी से स्वागत किया गया था। जगह-जगह कार्यक्रम भी किये गये थे। कुरारा कस्बे में एक सभा भी हुयी थी जिसमें साध्वीं ऋतम्भरा ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ उग्र तेवर अख्तियार कर नारा दिया था कि मुलायम कभी सिंह नहीं हो सकता और न ही वह कभी मुलायम हो सकते है। इस नारे को सुनकर लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाये थे। साध्वीं ऋतम्भरा ने सीधे तौर पर मुलायम सिंह यादव को चेतावनी भी दी थी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in