Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi wrote a letter on the issue of Indians stranded on the banks of China
Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi wrote a letter on the issue of Indians stranded on the banks of China

चीन के तटों पर फंसे भारतीयों के मुद्दे पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखी चिठ्ठी

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे चीन के तटों पर जहाजों में फंसे भारतीयों का मुद्दा उठाया है। शिवसेना नेत्री ने कहा है कि वहां फंसे ज्यादातर भारतीय महाराष्ट्र से हैं और उनकी रिहाई के लिए दरबदर फिर रहे हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पत्र में लिखा है कि 2021 वर्ष की शुरुआत में हमें अपने नागरिकों के प्रति संवेदना और सहानुभूति रखनी चाहिए जिन्होंने अपने और अपने परिवार वालों के लिए इस कठिन यात्रा को चुना। उन्हें इसके लिए दंड दिया जा रहा है। यह शर्मिंदा करने वाला और दुखद है। उन्हें आशा है कि विदेश मंत्री मामले का संज्ञान लेंगे और उन्हें जल्द से जल्द रिहा करायेंगे। उल्लेखनीय है कि कोयला ले जा रहे मालक वाहक जहाज एमवी जगआनंद और एमवी अनास्तासिया क्रमश: 13 जून और 20 सितम्बर से चीनी तटों पर अटके हुए हैं। जगआनंद में 23 भारतीय और अनास्तासिया में 16 भारतीय चालकदल सदस्य के रूप में हैं। इनके परिवार वालों ने सरकार से इस संबंध में गुहार लगाई है। भारत इन भारतीय चालक दल वाले मालवाहक जहाजों के साथ चीन के रवैए पर आश्चर्य जाहिर कर चुका है। भारत का कहना है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल बताकर चीन अपने तटों पर इन जहाजों को दायित्व मुक्त नहीं कर रहा जबकि इन जहाजों के बाद आए मालवाहक जहाजों को मुक्त कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in