कोरोना की अधिक जांच से ही मरीजों का जल्द उपचार संभव: शरद पवार
कोरोना की अधिक जांच से ही मरीजों का जल्द उपचार संभव: शरद पवार

कोरोना की अधिक जांच से ही मरीजों का जल्द उपचार संभव: शरद पवार

मुंबई, 24 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि कोरोना की अधिक जांच से ही मरीजों का जल्द उपचार संभव है। इसी दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है। शरद पवार ने नासिक में पत्रकारों को शुक्रवार को बताया कि विशेषज्ञों का विचार है कि लोग कोरोना के साथ जीएं, इसलिए अब लोगों को कोरोना के साथ जीने की तैयारी करनी ही पड़ेगी। राज्य में केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना मरीजों का उपचार जारी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पूरे राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए उत्तम काम कर रहे हैं लेकिन विपक्ष अनायास उन पर झूठा आरोप लगा रहा है। इस समय विपक्ष को भी कोरोना पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पवार ने कहा कि राज्य में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाए जाने के बाद अतिरिक्त बेड का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में 73 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। राज्य में कोरोना के टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं, इसी वजह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन इससे किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। राजेश टोपे ने कहा कि मालेगांव में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है। इसलिए मालेगांव में प्लाजमा दान केंद्र स्थापित किया जाएगा। टोपे ने कहा कि राज्य कोरोना मरीजों की संख्या जीरो पर लाने लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in