शाह रविवार को दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
शाह रविवार को दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

शाह रविवार को दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बड़ी बैठक करेंगे। बैठक 11 बजे होने की चर्चा है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, उपराज्यपाल अनिल बैजल के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी उपस्थित रहेंगे। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर अब केंद्र सरकार हरकत में आ गई है क्योंकि संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। शनिवार को गृह मंत्रालय द्वारा दी गई इस जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली में बने कोरोना हालातों की समीक्षा के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा राज्य आपदा प्रबंधन के सदस्यों के साथ रविवार सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ रवीन्द्र मिश्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in