हावड़ा में तीसरे रोड शो में बोले शाह : दीदी की धूमधाम से करेंगे विदाई

shah-said-in-howrah39s-third-road-show-will-bid-farewell-to-didi39s-pomp
shah-said-in-howrah39s-third-road-show-will-bid-farewell-to-didi39s-pomp

कोलकाता, 07 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हावड़ा मध्य में तीसरा रोड शो किया। यहां से भाजपा के उम्मीदवार संजय सिंह और बाली से उम्मीदवार वैशाली डालमिया अमित शाह के साथ मौजूद थे। रोड शो के दौरान शाह ने कहा कि रैली में भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि दीदी जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी उनकी धूमधाम से विदाई करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों की भारी बहुमत से जीत होगी और 200 से अधिक सीटें जीतकर पार्टी सरकार बनाएगी। शाह के रोड शो के दौरान भारी संख्या में भाजपा के समर्थक उपस्थित थे और वे जय श्री राम के नारे लगा रहे थे और मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा, “बंगाल के अंदर राजनीतिक हिंसा और गुंडा राज भाइपो की देन है। दो मई को परिवर्तन कर दें। टीएमसी के गुंडें दिखाई नहीं देंगे। मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल के अंदर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना, बेरोजगारों को रोजगार देना, उद्योग को बढ़ावा देना है। मूलभूत सुविधा को मजबूत करना है।" उन्होंने कहा, “परिंदा भी पर नहीं मार सके, ऐसी सीमा की सुरक्षा करनी है। गाय तस्करी को रोकना है। दुर्गा पूजा हो और सरस्वती पूजा हो। न केवल हावड़ा मध्य बल्कि बंगाल में भाजपा की जीतना है। तीन चरण के बाद भाजपा 63 से 68 सीटें जीत रही हैं और दीदी की विदाई निश्चित है। विदाई हो.. जरा धूमधाम से हो.. इसकी चिंता करें। विदा करना है, तो बड़े बहुमत से विदा करना है। भाजपा को 200 से ज्यादा सीटों से जिताना होगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in