seven-women-crushed-by-tanker-in-amritsar-two-killed-five-injured
seven-women-crushed-by-tanker-in-amritsar-two-killed-five-injured

अमृतसर में सात महिलाओं को टैंकर ने कुचला, दो की मौत, पांच घायल

- किसान के धरने में भाग लेने जा रही थी महिलाएं चंडीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के अमृतसर में चल रहे किसानों के धरने में भाग लेने जा रही महिलाओं को पानी के टैंकर ने कुचल दिया जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई व पांच अन्य घायल हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमृतसर के वेरका इलाके से महिलाओं का एक जत्था सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी की प्रधान केवलबीर कौर की अगुवाई में कृषि कानूनों के विरोध में दिए जा रहे धरने में शामिल होने के लिए जा रही थी। वह जैसे ही एलिमेंट्री स्कूल वल्ला के आगे पहुंचीं तो पीछे से तेज गति से आ रहा टैंकर उन पर चढ़ गया जिससे 65 वर्षीय निन्दर कौर व 58 वर्षीय सिमरनजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। जत्थे में शामिल निर्मल कौर निम्मो, दर्शन कौर, बलविंदर कौर, नरिंदर कौर व कुलजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। वेरका थाना प्रभारी संजीव कुमार के अनुसार सभी घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों महिलाओं की लाशों को अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने टैंकर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in