seoni-delighted-to-find-a-divyang-tricycle-in-public-hearing
seoni-delighted-to-find-a-divyang-tricycle-in-public-hearing

सिवनीः जनसुनवाई में आए दिव्यांग ट्रायसायकल पाकर हुए प्रसन्न

सिवनी, 09 फरवरी(हि.स.)। जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आये दिव्यांगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए ट्रायसायकल प्रदान की गई शासन से मिली इस त्वरित सहायता के लिए सभी दिव्यांगजन अत्यंत प्रसन्न हुए। गरीब एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा इनके बेहतर जीवन यापन के लिए प्रदेश सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाऐं बनाकर इन्हें युद्धस्तर पर क्रियांवित कर रही है जिससे प्रत्यक्ष रूप से योजनाओं का लाभ इन असहाय गरीब परिवारों को मिल रहा है। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के निराकरण करवाने आए जिला सिवनी के कबीर वार्ड डूण्डासिवनी निवासी मानिकलाल, सूफीनगर निवासी मनीष सोनी, बरघाट विकासखण्ड के ग्राम चिमनाखारी निवासी सुन्ने सिंह तथा छपारा के ग्राम सिंदरई निवासी लाखन बंजरा को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ट्रायसायकल प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को शीघ्र निराकृत करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in