second-advance-estimate-of-production-of-main-crops-released
second-advance-estimate-of-production-of-main-crops-released

मुख्य फसलों के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी

-तोमर बोले, मोदी सरकार की सुविचारित नीतियों के मिल रहे सुपरिणाम नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मुख्य फसलों के उत्पादन को लेकर बुधवार को दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है। इसके मुताबिक वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 303.34 मिलियन टन खाद्यान्न का उत्पादन होगा। कृषि मंत्रालय द्वारा बेहतर फसल उत्पादन का अनुमान लगाए जाने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि के क्षेत्र में देश तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2020-21 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान ने इस बात को सिद्ध भी किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे अग्रिम अनुमान में खाद्यान्न का रिकॉर्ड 303.34 मिलियन टन उत्पादन बताया गया है, जो किसानों की अथक मेहनत, कृषि वैज्ञानिकों के अनुसंधान तथा केंद्र सरकार की किसान हितैषी सुविचारित नीतियों को साफतौर पर रेखांकित करता है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 303.34 मिलियन टन अनुमानित है, जो वर्ष 2019-20 के दौरान प्राप्त 297.50 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 5.84 मिलियन टन अधिक है। वर्ष 2020-21 के दौरान खाद्यान्न उत्पादन विगत पांच वर्षों (2015-16 से 2019-20) के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 24.47 मिलियन टन अधिक है। इसी प्रकार चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 120.32 मिलियन टन अनुमानित है। यह विगत पांच वर्षों के 112.44 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 7.88 मिलियन टन अधिक है। गेहूं का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 109.24 मिलियन टन अनुमानित है, जो विगत पांच वर्षों के 100.42 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 8.81 मिलियन टन अधिक है। वहीं, पोषक/मोटे अनाजों के उत्पादन की बात करें तो 49.36 मिलियन टन का अनुमान जताया गया है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन (47.75 मिलियन टन) की तुलना में 1.62 मिलियन टन अधिक है। कुल दलहन उत्पादन 24.42 मिलियन टन अनुमानित है, जो पिछले पांच वर्षों की तुलना में 2.43 मिलियन टन अधिक है। तिलहन को लेकर 37.31 मिलियन टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया है जबकि गन्ने का उत्पादन 397.66 मिलियन टन होने के आसार हैं। इस वर्ष कपास का उत्पादन भी 36.54 मिलियन गांठें (प्रति 170 किग्रा की गांठे) होना अनुमानित हैं। पटसन एवं मेस्ता का उत्पादन 9.78 मिलियन गांठें (प्रति 180 किग्रा की गांठें) होना बताया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in