schools-open-after-second-wave-of-corona-enthusiasm-shown-in-children
schools-open-after-second-wave-of-corona-enthusiasm-shown-in-children

कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले स्कूल, बच्चों में दिखा उत्साह

लखनऊ, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में आज पहली बार प्राइमरी स्कूल खुले। स्कूल की पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे निर्धारित की गई जिसके हिसाब से अधिकतर बच्चे साढ़े सात बजे से आना शुरू हो गए। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे। स्कूल के गेट पर हैंड सैनिटाइज करवाया गया, मुंह पर मास्क लगाकर बच्चों ने शारीरिक दूरी के साथ स्कूल में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले सात माह से बंद विद्यालय पुन: शुरू हो रहे हैं। सभी गुरुजनों से विनम्र आग्रह है कि बच्चों का ध्यान रखें। हर हाल में कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें। स्कूलों में उन्हीं बच्चों को बैठाया गया, जिनके अभिभावक सहमति पत्र लेकर आए थे। स्कूलों को सैनिटाइज कराने के साथ ही बच्चों को भी मास्क और सैनिटाइजर साथ लेकर आए। बच्चों के स्वागत के लिए विद्यालयों में तैयारियां की गई हैं। कई निजी स्कूलों की ओर से स्वागत के खास इंतजाम किए गए हैं। कोई आरती थाल के साथ बच्चों का मुंह मीठा कराने की तैयारी की तो कहीं चाकलेट देने की तैयारी की गई थी। राजधानी के न्यू पब्लिक इंटर कालेज की प्रधानाचार्य ने बताया कि अभिभावकों की सुविधा के अनुसार और शासन के निर्देशन के अनुरूप विद्यालय खोला जा रहा है। आरती से बच्चों का स्वागत हुआ। मुंह मीठा कराया गया है। अवध कॉलेजिएट के सर्वजीत सिंह ने बताया कि बच्चों को सुबह साढ़े आठ बजे से हर आधे घंटे के अंतराल में बुलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के करीब 1 करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों को इस वर्ष स्कूल बैग, स्कूल यूनिफार्म, जूता-मोजा और स्वेटर के लिए नकद राशि दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के विधिवत संचालन की पूरी व्यवस्थाएं करने का दावा किया है। गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर के बाद एक मार्च से स्कूलों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन मार्च के दूसरे सप्ताह से ही कोरोना की दूसरी लहर की आहट शुरू होते ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था। प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने पर मुख्यमंत्री ने सभी विद्यालयों में 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 और एक सितंबर पहली से पांचवीं कक्षाओं का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए थे। प्रदेश में 24 अगस्त से 6वीं से 8वीं तक कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया था। --आईएएनएस विकेटी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in