save-rs-24954-crore-this-year-by-cutting-unnecessary-expenses-om-birla
save-rs-24954-crore-this-year-by-cutting-unnecessary-expenses-om-birla

अनावश्यक खर्चों में कटौती कर इस वर्ष बचाए 249.54 करोड़ रुपये: ओम बिड़ला

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 17वीं लोकसभा में वित्तीय सुधारों पर बल देते हुए अनावश्यक खर्च कम करने पर जोर दिया है। फलस्वरुप इस वर्ष 249.54 करोड़ रुपये की बचत की गई। बिड़ला ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अनावश्यक खर्च पर कटौती के तहत पहले वर्ष 151.44 करोड़ रुपये की बचत की गई। जबकि इस वर्ष बचत का आंकड़ा 249.54 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से करीब 100 करोड़ रुपये अधिक है। इसके साथ ही भोजन पर सब्सिडी समाप्त कर प्रतिवर्ष 9 करोड़ रुपये की बचत सुनिश्चित की गई। बिड़ला ने बतौर लोकसभा अध्यक्ष अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि 17वीं लोकसभा के पांच सत्रों के दौरान सदन ने 107 विधेयक पारित किए और 102 विधेयक प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि विधेयकों पर चर्चा में विशेष रूप से 1,764 सदस्यों ने भाग लिया और महत्वपूर्ण कानून बनाने में भूमिका निभाई। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in