Satpal Maharaj gifted irrigation schemes worth Rs 799.31 lakh to Pithoragarh
Satpal Maharaj gifted irrigation schemes worth Rs 799.31 lakh to Pithoragarh

सतपाल महाराज ने पिथौरागढ़ को दी 799.31 लाख रुपये की सिंचाई योजनाओं की सौगात

- थरकोट झील निर्माण की धीमी प्रगति पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार - सड़क का मलबा झील में फेंकने पर एनएचए के अधिकारियों को भी फटकार दधिबल यादव पिथौरागढ़/देहरादून, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ के मुंस्यारी, धारचूला एवं डीडीहाट विकासखंडों में 799.31 लाख रुपये की सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया। सतपाल महाराज ने अपने कुमाऊं भ्रमण के पांचवें दिन आज लंदन फोर्ट परिसर में नाबार्ड मद से विकासखंड धारचूला में काली नदी के दाएं पार्श्व पर स्थित कुमायूं स्काउट मल्ला हाट की सुरक्षा के लिए 447.38 लाख रुपये की लागत से तैयार बाढ़ सुरक्षा योजना एवं विकासखंड डीडीहाट में रामगंगा नदी के बाएं पार्श्व पर स्थित थल कस्बे की सुरक्षा के लिए 351.93 लाख रुपये की बाढ़ सुरक्षा योजना का शिलान्यास किया। जनपद के लंदन कोर्ट परिसर में आयोजित सिंचाई योजनाओं के शिलान्यास समारोह में उपस्थित स्थानीय जनता, जनप्रतिनियों एवं विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु सिंचाई विभाग अन्य जनपदों के अलावा पिथौरागढ़ में भी जलाशयों का निर्माण करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं गतिमान हैं।13 जनपदों में थीम बेस्ड नए गंतव्य स्थल विकसित किए जाने के लिए 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत मोस्टमानो क्षेत्र (पिथौरागढ़) में ट्यूलिप फ्लावर के प्रयोग के तौर पर 25000 बल्बस लगाकर ट्यूलिप गार्डन विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। महाराज ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जनपद में वहां के पौराणिक धर्म स्थलों को चिह्नित कर एक सर्किट के तहत शामिल करने की योजना पर कार्य चल रहा है। इसी योजना के तहत शिव सर्किट के अंतर्गत गंगोलीहाट के पाताल भुवनेश्वर, पांखू के पिंगलीनाग और बेरीनाग के बैडीनाग मंदिर को नागराजा एवं गोलज्यू मंदिर सर्किट, कोटली (गंगोलीहाट) विष्णु मंदिर को विष्णु, राम एवं नरसिंह मंदिर सर्किट में शामिल किया गया है। संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना काल के दौरान आर्थिक रूप से जूझ रहे प्रदेश के 2317 लोक कलाकारों एवं ढोल दमाऊ वादों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उनके मानदेय में भी दोगुनी वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि पहले दल नायक को 500 रुपये मानदेय और 250 रुपये यात्रा भत्ता दिया जाता था। इसे बढ़ाकर मानदेय अब 1000 रुपये और यात्रा भत्ता 500 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार लोक कलाकारों का मानदेय 400 से बढ़ाकर 800 रुपये और यात्रा भत्ता 200 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। ऐसे लोक कलाकार जो कि वृद्ध एवं विपन्न हैं और 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनके लिए राज्य सरकार द्वारा 3000 रुपये पेंशन भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही प्रदेश के ढोल दमाऊ वादकों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए एक ऐसा बड़ा आयोजन करने की योजना बना रहे हैं जिसे कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सके। शिलान्यास से पूर्व जिला भाजपा कार्यालय में सतपाल महाराज ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करने के साथ-साथ जिलाधिकारी, एसपी और सीडीओ को साथ बैठाकर मौके पर ही पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। महाराज ने अल्मोड़ा में निर्माणाधीन थरकोट झील की धीमी प्रगति पर आक्रोश जाहिर करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिशासी अभियन्ता को सड़क का मलबा झील के निर्माण स्थल में फेंकने के लिए फटकार लगाई। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in