sarkaryavah-bhaiya-joshi-of-the-union-welcomed-kamali-soren
sarkaryavah-bhaiya-joshi-of-the-union-welcomed-kamali-soren

संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने किया कमली सोरेन का अभिनंदन

कोलकाता, 15 फरवरी (हि.स.)। आदिवासी समुदाय के बीच आयुर्वेदिक चिकित्सा व शिक्षा के संदर्भ में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पद्मश्री से सम्मानित कमली सोरेन का अभिनंदन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने किया है। रविवार को वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे थे, जहां सोरेन से भेंटकर उन्हें शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। भारत सरकार ने सोरेन को जनजाति समाज में शिक्षा और भारतीय पद्धति से चिकित्सा के संबंध में बेहतर कार्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया था, जहां सोरेन को सम्मानित किया गया। कमली सोरेन गाजोल, मालदा की रहने वाली हैं। सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले वनवासियों के विकास और संस्कृति को सहेज कर रखने में अहम भूमिका निभाती आ रही हैं। यह उनका जज्बा है कि वे पढ़ी-लिखी नहीं होने के बावजूद दूसरों की शिक्षा के लिए तत्पर रहती हैं। उन्होंने कई विद्यार्थियों को पढ़ाया-लिखाया है। जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए आश्रम चलाती हैं। वहीं जड़ी-बूटी के बारे में भी विशेष जानकारी रखती हैं। इसके माध्यम से वे इलाज करती हैं। जिसका लाभ सैकड़ों लोगों को मिल चुका है। वनवासी कल्याण आश्रम सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले वनवासी समाज के विकास के लिए कार्य करता है। इनके रीति-रिवाजों का पालन करते हुए संस्था की ओर से सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जाता है। जहां पर विवाह समारोह में शामिल होने वाले वनवासियों सहित अन्य अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ घर-गृहस्थी चलाने के लिए सामान भी दिया जाता है ताकि नवदंपति अपना वैवाहिक जीवन की शुरुआत बिना किसी तनाव के कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in