संजय जैन की पुलिस अभिरक्षा 24 जुलाई तक बढ़ी

संजय जैन की पुलिस अभिरक्षा 24 जुलाई तक बढ़ी
संजय जैन की पुलिस अभिरक्षा 24 जुलाई तक बढ़ी

जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, द्वितीय ने विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार संजय जैन की पुलिस अभिरक्षा की अवधि को 24 जुलाई तक बढ़ा दिया है। एसओजी की ओर से आरोपी की चार दिन की पुलिस अभिरक्षा की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश कर पांच दिन का रिमांड मांगा। एसओजी की ओर से कहा गया कि आरोपी की मोबाइल लोकेशन दो दिन मानेसर में मिली थी। इसके अलावा इसके भंवरलाल शर्मा से कनेक्शन और प्रकरण में रुपये के लेन-देन को लेकर अनुसंधान करने के लिए पांच दिन की रिमांड बढ़ाई जाए। संजय जैन के अधिवक्ता ने कहा कि प्रकरण में चार दिन की अभिरक्षा में हुई पूछताछ में कुछ निकल कर नहीं आया है। एसओजी ने सोशल मीडिया मेंं चल रही रिकॉर्डिंग के आधार पर ही उसे गिरफ्तार किया है। ऐसे में उसकी पुलिस अभिरक्षा की अवधि को नहीं बढ़ाया जाए। सुनवाई करते हुए अदालत ने संजय जैन की पुलिस अभिरक्षा की अवधि को 24 जुलाई तक बढ़ा दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in