विधायकों की खरीद फरोख्त मामला: संजय जैन ने किया वॉइस सैंपल देने से इनकार
विधायकों की खरीद फरोख्त मामला: संजय जैन ने किया वॉइस सैंपल देने से इनकार

विधायकों की खरीद फरोख्त मामला: संजय जैन ने किया वॉइस सैंपल देने से इनकार

जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में आरोपित संजय जैन को शुक्रवार को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय की कोर्ट में पेश कर वॉइस सैंपल की अनुमित मांगी गई जहां संजय जैन ने वॉइस सैंपल देने से इनकार कर दिया। इधर संजय जैन की जमानत याचिका पर अब 4 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। वॉइस सैंपल लेने के बाद ही वायरल हुए ऑडियो को जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा जा सकेगा। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ के मुताबिक मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से 10 जुलाई को मामला दर्ज कराने पर आरोपित लूणकरसर बीकानेर निवासी संजय जैन पर एसओजी ने शिकंजा कसा था। एसओजी ने उदयपुर निवासी अशोक सिंह चौहान और अजमेर निवासी भरत कुमार मलानी को भी गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया था। 24 जुलाई को न्यायालय में संजय जैन को पेश किया गया जहां से एसओजी को कोर्ट ने आवाज के नमूने लेने की अनुमति दे दी थी। शुक्रवार को संजय जैन के वाइस सैंपल लेने के लिए एसओजी ने न्यायालय में पेश किया, लेकिन उसने वाइस सैंपल देने से मना कर दिया। इससे पूर्व मामले में एसओजी के गिरफ्तार किए आरोपित अशोक सिंह चौहान और भरत कुमार मलानी को भी वाइस सैंपल लेने के लिए न्यायालय में पेश किया गया था, जिन्होंने भी कोर्ट में वाइस सैंपल देने से इंकार कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश सैनी/ईश्वर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in