sangh39s-sarkaryavah-hosabale-will-inaugurate-pratap-jayanti-celebrations-today
sangh39s-sarkaryavah-hosabale-will-inaugurate-pratap-jayanti-celebrations-today

संघ के सरकार्यवाह होसबले आज करेंगे प्रताप जयंती समारोह का उद्घाटन

-लघु फिल्म का भी करेंगे लोकार्पण उदयपुर, 12 जून (हि.स.)। उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार 12 जून को नौ दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह का ऑनलाइन उद्घाटन होगा। महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह का ऑनलाइन उद्घाटन सायं पांच बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले करेंगे। सरकार्यवाह बनने के बाद दत्तात्रेय होसबोले का राजस्थान में यह पहला आयोजन है, जब वे सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। वे ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘राष्ट्र के नायक- महाराणा प्रताप’ विषय पर प्रबोधन देंगे। इस दौरान वे प्रताप गौरव केंद्र पर बनी लघु फिल्म का लोकार्पण भी करेंगे। इस लघु फिल्म के केन्द्र में पर्यटकों को दिखाए जाने वाली हल्दीघाटी युद्ध दीर्घा, मेवाड़ रत्न दीर्घा, रोबोटिक शो, भारत दर्शन लाइट एंड साउंड शो, भक्तिधाम दर्शन, राजस्थान दीर्घा, क्रान्ति दीर्घा, महाराणा प्रताप चित्र प्रदर्शनी, मातृशक्ति दीर्घा, भारत माता मंदिर की जानकारी देने के साथ ही केन्द्र के विहंगम दृश्य को भी शामिल किया गया है। प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि प्रताप गौरव केंद्र का मुख्य आकर्षण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची बैठी हुई प्रतिमा है। गत 26 जनवरी से प्रताप प्रतिमा तक जाने का मार्ग भी खोल दिया गया है, जिससे पर्यटक महाराणा प्रताप के समीप जाकर दर्शन कर सकें। सक्सेना ने बताया कि ऑनलाइन होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं प्रेरक प्रसंग, देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए प्रतिभागियों द्वारा वीडियो अपलोड करने की अंतिम तारीख 13 जून है। उस दिन शाम तक सभी अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम को प्रताप गौरव केंद्र की वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक एवं ऋतम एप पर देखा जा सकेगा। कार्यक्रम वेबसाइट http://bit.ly/34LbD5z, यूट्यूब http:bit.ly/3ccVeuZ, फेसबुक https://bit.ly/3ii58iC पर क्लिक कर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रताप गौरव केंद्र की वेबसाइट www.pratapgauravkendra.org का भी विजिट कर सकते हैं। समारोह के वक्ता सरकार्यवाह होसबोले का परिचय -01 दिसम्बर, 1955 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोराबा तालुक में दत्तात्रेय होसबले का जन्म हुआ। इन्होंने अंग्रेजी विषय से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है। वे 1968 में 13 वर्ष की अवस्था में संघ के स्वयंसेवक बने और 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े। अगले 15 वर्षों तक ये परिषद् के संगठन महामंत्री रहे। ये सन 1975-77 के जेपी आन्दोलन में भी सक्रिय रहे और लगभग पौने दो वर्ष ‘मीसा’ के अंतर्गत जेलयात्रा भी की। जेल में इन्होंने दो हस्तलिखित पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। सन् 1978 में नागपुर नगर सम्पर्क प्रमुख के रूप में विद्यार्थी परिषद् में पूर्णकालिक कार्यकर्ता हुए। विद्यार्थी परिषद् में कई दायित्वों का निर्वहण करते हुए परिषद् के राष्ट्रीय संगठन-मंत्री बने। गुवाहाटी में युवा विकास केन्द्र के संचालन में इनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। अंडमान निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में विद्यार्थी परिषद् के कार्य-विस्तार का सम्पूर्ण श्रेय भी इनको है। उन्होंने नेपाल, रूस, इंग्लैण्ड, फ्रांस और अमेरिका की यात्राएं की हैं। सम्पूर्ण भारतवर्ष की कई बार प्रदक्षिणा की है। कुछ समय पूर्व नेपाल में आए भीषण भूकम्प के बाद संघ द्वारा भेजी गई राहत-सामग्री और राहतदल के प्रमुख के नाते वे नेपाल गए थे और वहां कई दिनों तक सेवा-कार्य किया था। वर्ष 2004 में संघ के अखिल भारतीय सह-बौद्धिक प्रमुख बनाए गये। तत्पश्चात् 2008 से सह-सरकार्यवाह के पद पर कार्यरत रहे। वे मातृभाषा कन्नड़ के अतिरिक्त अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, तमिल, मराठी आदि भारतीय एवं विदेशी भाषाओं के ज्ञाता हैं। वे लोकप्रिय कन्नड़-मासिक ‘असीमा’ के संस्थापक-संपादक हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in