sangh-chief-bhagwat-recovered-from-corona-discharged-from-hospital
sangh-chief-bhagwat-recovered-from-corona-discharged-from-hospital

कोरोना से ठीक हुए संघ प्रमुख भागवत, अस्पताल से मिली छुट्टी

मनीष कुलकर्णी नागपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। बीते 9 अप्रैल को डॉ. भागवत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह नागपुर के किंग्ज-वे अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां इलाज के बाद शुक्रवार को उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बहरहाल, डॉक्टरों ने उन्हें 5 दिनों तक होम क्वारंटीन (पृथकवास) में रहने की सलाह दी है। सरसंघचालक डॉ. भागवत को 8 अप्रैल से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद 9 अप्रैल को उनकी आरटी-पीसीआर जांच करवाई गई। इस जांच में वह पॉजिटिव पाए गए। नतीजतन वह नागपुर के कस्तुरचंद पार्क स्थित किंग्ज-वे अस्पताल में भर्ती हुए। इलाज के बाद डॉ. भागवत पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सरसंघचालक डॉ. भागवत के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। बतौर अस्पताल प्रबंधन इलाज के बाद सरसंघचालक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी सारी जांच रिपोर्ट सामान्य पाई गई है, जिसके चलते डॉ. भागवत को अस्पताल से छुट्टी दी गई। बहरहाल उन्हें 5 दिनो तकर पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है। नागपुर में कोरोना का प्रकोप जारी नागपुर में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। नागपुर जिले में शुक्रवार को 25 हजार 575 लोगों ने कोरोना जांच करवाई, उसमें से 6 हजार 194 लोग पॉजिटिव पाए गए। बीते 24 घंटों में 75 लोगों की करोना से मौत हो गई है। शुक्रवार को 5 हजार 894 लोगोों को सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। नागपुर में कोरोना का रिकवरी रेट 77.60 फिसदी है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in